रांची : विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद आजसू पार्टी अपनी खोई ताकत समेटने के लिए जदोदजहद कर रही है, लेकिन तमाम जद्दोजहद के बीच उसे झटके पर झटका मिलता दिख रहा है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव, तेज तर्रार वक्ता विजय कुमार साहू ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
विजय कुमार साहू पूर्व में रामगढ़ जिला का अध्यक्ष भी रहे हैं. मांडू, रामगढ़, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए उन्होंने लंबे समय तक संघर्ष किया और कार्यकर्ताओं, समर्थकों को समेटने का काम किया. ओबीसी चेहरा विजय साहू आगे किस पार्टी के साथ नई पारी की शुरुआत करेंगे, इसका खुलासा फिलहाल उन्होंने नहीं किया है।
उन्होंने केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को भेजे इस्तीफे को सोशल मीडिया के अपने फेसबुक अकाउंट पर भी साझा किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, “24 सालों से पार्टी के लिए काम किया. जिस सोच के साथ संगठन को सींचा, वह पूरा होता नहीं दिख रहा. जनहित के मुद्दों पर भी पार्टी का स्टैंड क्लीयर नहीं रहने से दुविधा होती रही है।
उनके इस्तीफे को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर भी जारी है. हाल ही में फेसबुक पेज पर विजय कुमार साहू का एक पोस्ट और एक वीडियो राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना था. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था- क्या आपका बेटा आपका भाई आपका धरतीपुत्र गरीब किसान मजदूर का बेटा आपके संघर्ष का साथी आने वाले 2029 चुनाव में भारत के संविधान द्वारा स्थापित सदन में आपका नेतृत्व कर सकता है?
