रेलकर्मी के पैर पर चढी पार्किंग ठेकेदार की कार, हंगामा, डीएसपी से भी उलझ गये थे पार्किंग कर्मी……..
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार दोपहर पार्किंग ठेकेदार की सफेद कार एक रेलकर्मी के पैर पर चढ़ गयी, जिसके बाद स्टेशन पर हंगामा मच गया. रेलकर्मी ने गाड़ी रोककर ठेकेदार से तीखी बहस की और दरवाजा पीट डाला. बताया गया कि ठेकेदार खुद पार्किंग की जांच करने पहुंचे थे, तभी पार्किंग कर्मचारियों ने उन्हें रसीद देने के लिए रोका. इसी दौरान उनकी कार बैक करते हुए रेलकर्मी के पैर पर चढ़ गयी. घटना के बाद बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव पार्किंग परिसर पहुंचकर ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी हालत में यात्रियों या रेलकर्मियों से दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए. साथ ही सभी पार्किंग कर्मियों की सूची भी जीआरपी को सौंपने का आदेश दिया गया।
रविवार रात को भी हुआ था विवाद….
बीते रविवार की रात डीएसपी भोला प्रसाद किसी अपराधी की तलाश में स्टेशन पहुंचे थे. उस दौरान भी पार्किंग कर्मियों से उनकी कहासुनी हो गयी थी. जीआरपी प्रभारी जीतराम उरांव ने रात की ड्यूटी में तैनात दो कर्मियों को थाने बुलाकर चेतावनी दी थी. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब रेल प्रशासन हरकत में है. रेल जीआरपी प्रभारी जीतराम उरांव ने कहा कि स्टेशन पर वीआइपी मूवमेंट लगातार होता रहता है. कई बार नेताओं और बड़े व्यापारियों की भी आवाजाही होती है. ऐसे में जबरन वसूली और अभद्र व्यवहार की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. पार्किंग कर्मियों को व्यवहार में बदलाव लाने और यात्रियों को सुविधाजनक सेवा देने के निर्देश दिए गए हैं।
