जमशेदपुर : भारतीय जनता जमशेदपुर के पूर्व गोलमुरी मंडल अध्यक्ष धीरज पासवान ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार द्वारा अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदल कर मदर टेरेसा जी के नाम से रखना भले ही उन्हें सराहनीय लग रहा हो, लेकिन ऐसा नही है यह उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाता एक महान नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का नाम दूसरे समाजसेवी से बदलना महानता नही कहलाती।
बल्कि यह छोटी मानसिकता का सूचक है एक के कार्यों को दरकिनार करके दूसरे को महत्त्व देना ये कहा का समझदारी है यदि महागठबंधन को कुछ करना ही था वो नाम बदले बिना भी बहुत कुछ कर सकती थी, वह चाहते तो कोई अन्य स्वास्थ्य योजना या अन्य योजना मदर टेरेसा के नाम से शुरू कर सकते थे. परन्तु ओछी राजनीतिक मानसिकता ने इन्हे अंधा कर दिआ है। मदर टेरेसा का सम्मान हर भाजपा सदस्य करता है। परन्तु इसे सरकार ने विवादित बनाने के उद्देश्य से नाम परिवर्तन के रूप मे कर अपने ओछी राजनीतिक मानसिकता का परिचय दिया।
