जमशेदपुर : शहर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। ताजा मामला मरीन ड्राइव क्षेत्र का है, जहां सोमवार देर रात कुछ हथियारबंद युवकों ने एक XUV वाहन को जबरन रोकने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक हथियारों से लैस थे। स्थिति को भांपते हुए चालक ने जान बचाने के लिए तेज़ी से गाड़ी भगाई और सीधे साकची गोलचक्कर की ओर निकल गया. लेकिन आरोपी युवक वहां भी पहुंच गए और वाहन को घेरकर चालक से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान हमलावरों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले। पूरी घटना के चलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और जांच जारी है। बताया जा रहा है कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
