JAMSHEDPUR : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमिटि की हुई बैठक में अप्रैल, मई, जून और जुलाई 2025 में जमा हुए सभी आवेदनों पे विचार विमर्श किया गया। जिसमें कुल मिलाकर 47 आवेदनों में से 38 को नियमानुसार उचित पाया गया। लाभुकों को लगभग 20 लाख 51 हज़ार रुपये की राशि का लाभ मिला।
लाभुकों के नाम क्रमशः है:-
राजेश कुमार, बाबू भोल, पी हरीश राजू, अर्णब बनर्जी, तेजपाल सिंह, अभिलाष चौहान, कंचन कुमारी, मनोज कुमार शर्मा, कृपाल सिंह, बिनोद कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष प्रमाणिक। राहुल नायर, प्रमोद कुमार सिंह, देबेन्द्र नाथ घोष, उमेश कुमार प्रसाद, अनिता कुमारी, अमित कुमार चौहान, रीना कुमारी, राहुल कुमार, इरशाद अहमद, विकाश कुमार फौजदार, अजय कुमार।
कृष्ना उपाध्याय, लोपा मुद्रा मोहन्ती, संजय कुमार सिंह, स्टीफेन फ्रांसिस नेथन, सुफियान जलिली, विष्णु कुमार, राजा चौधरी। दलजीत सिंह, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, संजीव कुमार, उमेश कुमार प्रसाद, अमित कुमार दुबे।
बैठक में सेक्रेटरी वर्सिल सहाय, डॉक्टर एस एल श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, एच एस सैनी, अजय भगत, अमित कुमार सिंह, पी के दास और मनोज शर्मा उपस्थित हुए।
