जमशेदपुर : ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के तत्वाधान में श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 पंडाल का भूमि पूजन काशीडीह मैदान में विधिवत पूजन पाठ करके हुआ. भूमि पूजन पंडित गौरांग दास एवं डब्ल्यू पांडे के द्वारा कराया गया. जिसमें मुख्य यजमान हमारी बेटी रिद्धिमा सिंह के द्वारा पूजा करके किया गया।
इस बार का पूजा पंडाल में राधा कृष्ण में आधारित कलाओं का संगम देखने को मिलेगा साथ ही पूरे पंडाल में राजस्थानी संस्कृति की झलक का भी रमणीय दर्शन होगा. इस बार का पूजा पंडाल जमशेदपुर की जनता के लिए आकर्षण का केंद्र होगा । पूजा पंडाल में ८० से अधिक कारीगरों द्वारा यह तैयार किया जा रहा है. यह पंडाल पूरी तरह पर्यावरण को देखते हुए इको फ्रेंडली बनाया जाएगा. हमारी सभ्यता संस्कृति जो अति प्राचीन है उसका भी समावेश होगा. जिसमें हमारे क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह, कन्हैया पुष्टि, राम कुमार, देबू प्रमाणिक, पवन सिंह, डब्बू साहू, दिनेश सिंह, पुत्तन सैनी एवं कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए।
इस बार पूजा बड़े ही धूमधाम से संपन्न करने का निर्णय लिया गया है विशेष करके बृहद पंडाल बनेगा जिसकी ऊंचाई लगभग 55 फीट और लंबाई चौड़ाई 150 फिट रहेगी यह थीम के आधारित पर बनना तय हुआ है जो कृष्णा प्रेम भावना पर आधारित होगा उसी के आकृति में पंडाल कॉन्टेई मिदनापुर पश्चिम बंगाल से बनाने वाले सभी कारीगर आए हैं जो आज से काम चालू शुभारंभ कर दिया है।
पंडाल की विशेष रूप से मूर्ति कांटा टोली कोलकाता से बन रहा है और यह आकर्षक का केंद्र रहेगा जो वहीं से बन करके यहां पर ट्रक द्वारा आएगा. इस बार विशेष रूप से मेला का आयोजन भी प्रत्येक वर्ष से की भांति इस बार भी रहेगा।
