झारखंड : पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के रबदा केवाल टोला में जंगली मशरूम खाने के बाद एक ही परिवार के 6 लोगों सहित कुल 9 लोग बीमार हो गए। सभी को MMCH यानी मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के बाद अब सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बांस में उगने वाले मशरूम को समझ बैठे खुखड़ी
घटना बुधवार दोपहर की है। गांव के लोगों ने बांस के पास उगे जंगली मशरूम को खुखड़ी समझकर पकाया और खा लिया। करीब दो घंटे बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। किसी को चक्कर आया, किसी को उल्टियां होने लगीं और कुछ लोग बेहोशी की हालत में पहुंच गए। रात में सभी बीमार लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये लोग हुए बीमार
बीमार लोगों में पूर्ति कुंवर, अशोक चौधरी, प्रभा देवी, आदर्श चौधरी, रीता कुमारी, अरविंद कुमार, अखिलेश्वर कुमार चौधरी, सुषमा देवी और दुर्गावती कुमारी शामिल हैं। इनमें 6 लोग एक ही परिवार से हैं, जबकि 3 अन्य गांव के रहने वाले हैं।
डॉक्टरों ने मशरूम को बताया जहरीला
परिजन ललन चौधरी ने बताया कि जब घरवालों को मशरूम के जहरीले होने का संदेह हुआ, तो वे तुरंत सभी को अस्पताल ले गये। डॉक्टरों को जब मशरूम की तस्वीर दिखाई गई, तो उन्होंने बताया कि यह मशरूम जहरीला है और इसका सेवन नहीं करना चाहिए था। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा है कि लोगों को जंगली मशरूम खाने से पहले उसकी सही पहचान कर लेनी चाहिए। कई बार दिखने में सामान्य लगने वाले मशरूम भी जहरिले हो सकते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकते हैं। फिलहाल सभी मरीज एमएमसीएच में इलाजरत हैं और चिकित्सकों की निगरानी में हैं। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज मिल जाने से स्थिति संभल गई है।
