जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत टीवीएस शोरूम के पास स्थित पार्किंग में शनिवार रात करीब 9 बजे अज्ञात चोरों ने खड़ी दो कारों का शीशा तोड़ कर नकदी और सामान की चोरी कर ली। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार, गोलमुरी निवासी प्रशांत सुमन और सोनारी निवासी मेघा अपनी अपनी कारों से शॉपिंग के लिए आए थे। दोनों ने अपनी कारें पार्किंग में पास पास खड़ी की थीं। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने दोनों कारों के शीशे तोड़ दिए और अंदर से नकद रुपए, कपड़े, जरूरी कागजात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही साकची पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। पुलिस ने पार्किंग में कार्यरत एक कर्मी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मेघा ने बताया कि उसकी कार में कई जरूरी दस्तावेज और सामान थे, जबकि प्रशांत ने नकदी और हाल ही में खरीदे गए नए कपड़े चोरी होने की बात कही है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पार्किंग में वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
