जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोबो में आज रविवार दोपहर करीब 1 बजे दोपहर एक तेज रफ्तार आई 20 कार KA14MB2937 ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से टाटा मुख्य हॉस्पिटल (TMH) में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक आवेदन में बताया गया है कि सागर सरकार अपने दोस्तों अमित कांत और गौरव मंडल के साथ करीम सिटी कॉलेज से लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक (नं: JH05DV613) को KA14MB2937 नंबर की आई 20 कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वही इस पूरे मामले एक नया मोड़ तब ले लिया जब एक स्कूटी में दो लोग थे. जो टीएमएच हॉस्पिटल तक गए और कार चालक से 5000 कैश, 10000 गूगल पे मे ले कर फ़रार हो गए। वहीं पीड़ित में परिजनों ने पुलिस से उचित जांच और कार चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मामले की सूचना सोनारी थाना पुलिस को दे दी गई है।
