जमशेदपुर : रविवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा महान मजदूर नेता माइकल जॉन की पुण्यतिथि मनाई गई। यूनियन परिसर में यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा , एच एस सैनी समेत तमाम आफिस बेयरर , कमेटी मेंबर स्वर्गीय माइकल जॉन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
स्वर्गीय माइकल जॉन के कब्र पर मोमबत्तियां जलाई गई..
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल स्वर्गीय माइकल जॉन के पुण्यतिथि पर रविवार को बिष्टुपुर स्थित कब्रिस्तान पहुंचकर उनके कब्र पर माल्यार्पण किया तथा मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दिया।
स्वर्गीय प्रवीण सिंह की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में यूनियन का प्रतिनिधिमंडल लिया हिस्सा…
रविवार को आदित्यपुर में स्वर्गीय प्रवीण सिंह की स्मृति में आयोजित महा रक्तदान शिविर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल शिरकत किया। कार्यक्रम में न सिर्फ भाग लिया , बल्कि दर्जनों यूनियन सदस्यों ने रक्तदान भी किया। इस दौरान संस्था के संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह यूनियन पदाधिकारियों का कार्यक्रम स्थल पर अभिवादन किये।
