BIHAR : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने ऑफिस अटेंडेट ( कार्यालय परिचारी ) के 3727 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास bssc.bihar.gov.in या www.onlinebssc.com पर जाकर 25 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 तय की गई है। इस भर्ती के तहत बिहार सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में खाली पड़े ऑफस अटेंडेंट के पदों को भरा जाएगा। ऑफिस अटेंडेंट की सर्वाधिक रिक्तियां 1138 पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में हैं। इसके बाद भवन निर्माण विभाग में 500 वैकेंसी हैं।
5 खास बातें….
1. योग्यता – 10 पास..
2. आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से होगी।
3.चयन- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा
सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। मल्टीपल चॉइस प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी। 2 घंटा का पेपर होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे। गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती होगी।
- सामान्य अंक गणित – 30 अंक
- सामान्य ज्ञान – 40 अंक
- सामान्य हिन्दी – 30 अंक
- मुख्य परीक्षा का विज्ञापन अलग से जारी होगा।
4. प्रीलिम्स व मेन्स एग्जाम में क्वालिफाइंग मार्क्स
- अनारक्षित वर्ग – 40 प्रतिशत
- पिछड़ा वर्ग – 36.5 प्रतिशत
- अपि वर्ग – 34 प्रतिशत
- अनु जाति/ जनजाति – 32 प्रतिशत
- महिला वर्ग – 32 प्रतिशत
- दिव्यांग – 32 प्रतिशत
देखें पूरा नोटिफिकेशन…
5. आवेदन शुल्क –
- सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी – 540 रूपये
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये
- दिव्यांग वर्ग – 135 रुपये
- बिहार के सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – 135 रुपये
- बिहार के बाहर के सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए – 540 रुपये
