जमशेदपुर : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के पोखारी स्थित मुख्य परिसर में आज 2025 सत्र के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रणाली और कार्य संस्कृति से अवगत कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुआ। लोक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। इसके बाद माननीय अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में जुगसलाई विधायक – मंगल कालिंदी, विशेष शाखा, जमशेदपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) – मनोज रतन चौथे, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर – ऋषभ गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, धनबाद – प्रभात कुमार, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति – मदन मोहन सिंह और नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति – डॉ. प्रभात कुमार पाणि माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के नये सत्र में नामांकन करवाने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के शिक्षण गतिविधियों, कार्य संस्कृति और विभिन्न क्रियाकलापों और गतिविधियों से अवगत करवाया गया। विद्यार्थी जीवन संघर्षों से भरा होता है। जमशेदपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) – मनोज रतन चौथे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “विद्यार्थियों को चाहिए कि वो इस संघर्ष का सामना अपनी पूरी यथाशक्ति के साथ करें।” इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी नव आगमनों को उनके सत्र के बारे में बताया गया, साथ ही में यह भी बताया गया कि कैसे विद्यार्थी इससे लाभ कर सकते हैं।
वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक, धनबाद प्रभात कुमार ने नए छात्रों को सम्बोधित करते हुए डिजिटल दुनिया से थोड़ी दूरी बनाने को कहा. उन्होंने कहा “अगर जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना है तो बाहरी दुनिया से खुद को थोड़ा अलग रखना होगा. आज आप युवा कल के भारत की रुपरेखा तैयार करेंगे, इसलिए अपने लक्ष्य पर धयान दें, और आगे बढ़ें.” वही कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह ने छात्रों को अनुशासित जीवन का महत्व समझते हुए कहा की छात्र जीवन ही आपके भविष्य का निर्माण करेगा. इसलिए अपने वर्तमें को ठीक करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए.
कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, विधि विभाग अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आई क्यू ए सी सेल की डायरेक्टर डॉ श्रद्धा वर्मा, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्ष और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
