जमशेदपुर : दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में इलाजरत झारखंड के शिक्षा मंत्री घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन का हाल-चाल जानने पहुंची भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देबदुत सोरेन अपने पति डॉ देबदुत सोरेन के साथ। डॉ सुनीता अपोलो अस्पताल में मंत्री का इलाज कर रहे, डॉक्टरों से भी मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, डॉक्टर ने अभी भी उनके स्वास्थ्य के ऊपर चिंता जताई मगर धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार आने का बात कही। मौके पर मौजूद रामदास दा के बेटे रॉबिन सोरेन से बातचीत की उनका दाढ़स बंधाई साथी वहां मौजूद झामुमो नेता सर्वन अग्रवाल भी मौजूद रहे।
Advertisements
