जमशेदपुर : साइबर ठग ने उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर तीन की रहने वाली एक युवती नीलम को साइबर ठगी का शिकार बनाया है। इस मामले में नीलम के आवेदन पर पुलिस ने उलीडीह थाने में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस घटना के तहकीकात के लिए पुलिस की तकनीकी सेल की मदद ले रही है।
ठगों ने युवती को लोन देने का झांसा दिया। युवती ठगों के झांसे में आ गए। इसके बाद धीरे-धीरे युवती से कई बार 89 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन करा लिया। 89 हजार रुपये ऑन लाइन ट्रांसफर करने के बाद भी जब युवती को लटकाया जाने लगा तब जाकर उसे साइबर ठगी का एहसास हुआ।
युवती ने पुलिस को बताया कि साइबर ठगों ने उसे 13 जुलाई को एक लिंक भेजा था। इसी के जरिए उनसे संपर्क हुआ था। युवती से वाट्स ऐप के जरिए संपर्क किया गया था। बाद में जब युवती ने अपने पैसे मांगने शुरू किए तो उसके साथ गाली गलौज की गई और युवती की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
