जमशेदपुर : अमर शहीद खुदीराम बोस की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने मनाया. मानगो के सुभाष कॉलोनी स्थिति बंग समाज के कार्यालय में मानगो गोल चक्कर में स्थापित की गई प्रतिमा को रखा गया है जहां उपस्थित होकर लोगों ने अमर शहीद खुदीराम बोस प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मौके में मौजूद विकास सिंह ने कहा की अमर शहीद खुदीराम बोस की जीवनी पढ़ने से रोंगटे खड़े हो जाते हैं खेलने कूदने आयु में देश के सपूत खुदीराम बोस ने मात्र 18 वर्ष किया आयु में अंग्रेजी फांसी के फंदे को चूमने का काम किया था आज उनके इस बलिदान के कारण ही भारत माता के पैरों में पड़ी गुलामी की जंजीर टूटकर लोगों को आजादी मिली । विकास सिंह ने राज्य सरकार से बलिदान दिवस के दिन राज्य सरकार से मांग किया है की मानगों में बन रहे फ्लाई ओवर का नाम अमर शहीद खुदीराम बोस ऊपरी पुल रखा जाए।
विकास सिंह ने बताया कि झारखंड बनने के बाद राज्य सरकार के द्वारा मानगो गोल चक्कर में अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा लगाई गई है और प्रतिमा के ठीक ऊपर से ही फ्लाई ओवर का निर्माण हो रहा है इसलिए फ्लाई ओवर का नाम अमर शहीद खुदीराम बोस के नाम से ही होना चाहिए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा ,दुर्गा दत्त , विनोद,डे , कौस्तव राय, जौहर डे , एस एन पॉल, मुख्य रूप से उपस्थित थे।
