जमशेदपुर : शहिद खुदीराम बोस का शहादत दिवस पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मानगो सुभाष काॅलोनी स्थित खुदीराम बोस के मूर्ति पर माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे शामिल हुए। जिला अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि खुदीराम बोस का जन्म बंगाल के मिदनापुर में 1889 ईस्वी में हुआ था। खुदीराम बोस वंदे मातरम पंपलेट का वितरण घुमघुम कर किया।
1905 में बंगाल विभाजन के बाद खुदीराम बोस देश को आजाद कराने के लिए क्रांति में कूद पड़े, उनके क्रांतिकारी विचारधारा और गतिविधि को देखते हुए उन्हें प्रफुल्ल चंद चाकी का साथ मिला और उन्हें किंग्सफोर्ड को मारने की जिम्मेदारी भी मिली, एक खास मौके पर किंग्सफोर्ड पर बम फेंका लेकिन संजोग से उस पंक्ति में किंग्सफोर्ड नहीं थे और उन लोगों ने वहां से भाग कर रेलवे स्टेशन गये। जहां पर अंग्रेज सिपाहियों ने घेर लिया, फूलचंद चाकी ने अपने आप को गोली मार कर शहीद हो गए और खुदीराम बोस गिरफ्तार हो गए, फिर अंग्रेजों खुदीराम बोस को मुजफ्फरपुर जेल में बंद रखा। जहां उन्होंने हाथ में गीत लेकर हंसी-खुशी आज ही के दिन फांसी चढ़ गए।
ऐसे महान सपूत को मैं बार-बार नमन करता हूॅ। जिनके द्वारा जगाये गए अलग से भारत को आजादी दिलाने के लिए हजारों नौजवानों ने कुर्बानी देने से कदम पीछे नहीं हटाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव सामंता कुमार, जिला उपाध्यक्ष अंसार खान, आनन्द मय पात्रा, रविशंकर के.पी, निखिल कुमार, इंतिखाब वास्ती सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।
