जमशेदपुर : झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति को देखते हुए जल्द सुधार हो सके इस उम्मीद से शिक्षा मंत्री के इलाज और उनके ब्रेन के ऑपरेशन को लेकर सोमवार को यूएस के चिकित्सक के साथ अपोलो हॉस्पिटल में एक मीटिंग ऑनलाइन किया गया।
जिसमें चिकित्सकों की टीम के नेतृत्वकर्ता डॉक्टर के एन सिंह ने इसको लेकर पूरी रिपोर्ट पेश की है मीटिंग के बाद यह तय किया गया कि शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन की ब्रेन का ऑपरेशन संभव नहीं है. उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर ही चलाने का फैसला डॉक्टरों ने लिया है डॉक्टरों की टीम ने मीटिंग में उनके परिवार वालों को यह जानकारी दे दी है, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुनाल षड़ंगी भी वहां मौजूद थे।
डॉक्टरों ने उनके परिवार वालों को बताया है कि लाइफ सपोर्ट सिस्टम में ही उनको रखना होगा उनके ब्रेन डेड पहले ही हो चुका, इसके बाद उनके शरीर की पूरी जांच की जा रही है. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का शरीर काम कर रहा है, लेकिन उनका ब्रेन काम नहीं कर रहा है जिसका टेस्ट कराया जाएगा जिसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।
