जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय नाबालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी अशोक कुमार उपाध्याय पर आरोप है कि उसने 27 जुलाई को घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने साहस जुटाकर अपने परिवार को जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सोनारी थाना पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार को आरोपी ने धमकाया था जिस कारण वे शिकायत करने में हिचकिचा रहे थे जिस कारण FIR दर्ज करने में देरी हुई, लेकिन जांच में कोई ढिलाई नहीं बरती गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि आरोपी को पकड़ने के लिए सभी जरूरी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं और उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
