जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अंसार खान के नेतृत्व में वारिस कॉलोनी क्षेत्र में बिजली के डैमेज पोलों को हटाकर नए बिजली पोलों को लगाया गया। अंसार खान ने बताया दस दिन पहले मानगो विद्युत कार्यपालक अभियंता कपिल निरंजन तिग्गा को वारिस कॉलोनी क्षेत्र के डैमेज बिजली के पोलों से अवगत कराया गया था। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बिजली विभाग की ओर से बिजली के नए पोल और लेबरों को वारिस कॉलोनी भेज कर बिजली के पोलों को चेंज कराया गया।
अंसार खान ने कहा मैं सबसे पहले विद्युत कार्यपालक अभियंता कपिल निरंजन तिग्गा का तहे दिल से अदा करता हूं उन्होंने दिए हुए समय से पहले ही इस क्षेत्र की बिजली समस्याओं का निदान कराया। आज वारिस पिया वेलफेयर कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद आबिद हुसैन, कमेटी के नायब सदर एन हक़, और तैयबा मस्जिद के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद इसरार खान, आरजू खान मौजूद रहे।
