धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड के कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ के पटनायकसोल गांव में 11 अगस्त की रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया. यहां 16 वर्षीय जानकी कुमारी गीरी की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी अब्दुल कासिम पर मामला दर्ज किया गया है.जानकी, पिता संत गीरी और माता इंदु देवी की इकलौती संतान थी. वह नरसिंहगढ़ उच्च विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा थी, जिसकी जन्मतिथि विद्यालय के रिकॉर्ड में 28 नवंबर 2008 दर्ज है. धालभूमगढ़ के जुगीशोल निवासी अब्दुल कासिम ने प्रेमिका जानकी कुमारी से घर में विवाद होने पर दीवार से सिर पटक कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की है. प्रेमिका 6 माह से आरोपी अब्दुल कासिम के घर में रह रही थी. इस संबंध में जानकी कुमारी के पिता संतु गिरि के बयान पर मामला दर्ज कर अब्दुल कासिम एवं उसकी मां गुरनाज बेगम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जानकी कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया।
ऐसे फंसाया प्रेम जाल में……
जानकारी के अनुसार संतु गिरि अपने परिवार के साथ पटनायकसोल में रहते हैं. अब्दुल कासिम का उसके मोहल्ले में आना-जाना था. इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया. अब्दुल कासिम कुछ दिनों बाद लड़की को लेकर भाग गया. काफी दिनों तक खोजबीन के बाद संतु गिरि को पता चला कि दोनों जुगीशोल में एक साथ रह रहे हैं. पिता ने कई बार बेटी को लाने का प्रयास किया, पर वह नहीं आयी. पिता संतु गिरि के अनुसार उसकी पुत्री को अब्दुल कासिम और उसकी मां गुरनाज बेगम प्रताड़ित करते थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसमें कासिम ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी. घटना के समय शोर शराबा सुनकर पड़ोसी भी जुट गये. पड़ोसियों ने देखा कि जानकी कुमारी जमीन पर गिरी हुई है. उसके नाक से खून बह रहा है. आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल अब्दुल कासिम एवं उसकी मां गुरनाज बेगम को गिरफ्तार कर लिया।
सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. साथ ही, यह भी जांच होगी कि नाबालिग होने के बावजूद दोनों साथ में कैसे रह रहे थे. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जानकी पढ़ाई में अच्छी थी और उसकी पूरी जिंदगी आगे पड़ी थी. मात्र 16 साल की उम्र में उसकी मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. महिला संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की है और आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है।
