जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र (अक्षेस) की ज्वलंत समस्याओं पर मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के उपायुक्त से विमर्श किया. इस विमर्श में मानगो नगर निगम, अक्षेस के उप नगर आयुक्त और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता भी शामिल हुए. विधायक ने मानगो नगर निगम और अक्षेस की गंभीर होती जा रही समस्याओं पर चिन्ता व्यक्त किया और कहा कि प्रशासनिक शिथिलता इसका एक मात्र कारण है. उपायुक्त ने नगर निगम और अक्षेस के उप नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि एक माह के भीतर मानगो की पेयजल समस्या, कचरा निस्तरण समस्या और जल निकासी समस्या को हर हालत में दूर करें और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता इसमें सहयोग करे।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि मानगो पेयजल परियोजना को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से नगर निगम ग्रहण कर ले और इसे संचालित करने वाली एजेंसी के साथ बैठकर बकाया भुगतान और इस पर होने वाले व्यय का प्राक्कलन तैयार करे. साथ ही मानगो पेयजल परियोजना के इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सभी टंकियों के लिए पम्प सेट खरीदने से लेकर क्षेत्र में बिछाये गये पाइपलाइनों के बारे में भी एक स्पष्ट प्रतिवेदन तैयार कर इन कमियों को दूर करें. अक्षेस क्षेत्र की बस्तियों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने और यहाँ के सिवरेज-ड्रेनेज सिस्टम को टाटा स्टील के सिवरेज-डेनेज सिस्टम से जोड़ने के बारे में कंपनी और नगर निगम के अधिकारी शीघ्र एक संयुक्त बैठक बुलाए और इसका सर्वेक्षण कराए।
