धनबाद : धनबाद में वाहनों पर पुलिस, प्रेस, मानवाधिकार या अन्य संगठनों का फर्जी ढंग से बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ बुधवार से अभियान चलाया जाएगा। एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार की रात जिला पुलिस मुख्यालय में हुई अपराध समीक्षा बैठक में ट्रैफिक विभाग और सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया।
एसएसपी ने बताया कि वाहनों में फर्जी संगठनों का बोर्ड लगाना गैर कानूनी है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इस महीने ऐसे लोगों की पहचान में तेजी लाई जाएगी। उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। गाड़ियों में गलत ढंग से पुलिस, प्रेस और झारखंड व भारत सरकार लिखने वालों से भी पुलिस कड़ाई से निपटेगी।
एसएसपी ने बताया कि लगातार चलाए जा रहे अभियान से जागरुकता आई है। जुलाई महीने में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से 65 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि कई लोग ऑनलाइन चालान कटने के बावजूद भुगतान नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों को नोटिस देकर उनका लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि जुलाई महीने में रिकार्ड तोड़ 1009 केस का निष्पादन किया गया। पहले धनबाद में 41 सौ केस लंबित थे, अब इनकी संख्या घट कर 31 सौ हो गई है। जुलाई महीने में आपराधिक मामलों में 25 प्रतिशत तक कमी आई है।
एसएसपी ने कहा कि यदि कोई भी रंगदारी मांगता है तो इसकी फौरन जानकारी थाना में दें। अपराधी चाहे कहीं का हो पुलिस को सूचना दें। पुलिस उस पर फौरी कार्रवाई करेगी। — चार्जशीटेड अपराधियों के खिलाफ 10 दिन चलेगा अभियान एसएसपी ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। बैठक में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पिछले पांच वर्षों के चार्जशीटेड अपराधियों का सत्यापन करें। ऐसे लोगों के खिलाफ 10 दिनों तक लगातार अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि यदि थाना से शिकायत की रिसिंव नहीं मिल रही है, थानेदार एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करते हैं या लगातार फरियादी को थाना का चक्कर लगवाया जा रहा है तो इसकी शिकायत सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी से करें। ऐसे थाना प्रभारियों पर कार्रवाई होगी।
