जमशेदपुर : टाटा मोटर्स बीआईडब्ल्यू फैक्ट्री का रक्तदान शिविर टाटा मोटर्स परिसर स्थित ब्ल्ड डोनेशन सेंटर में आयोजित की गई। शिविर में कुल 134 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। शिविर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, संयुक्त सचिव एच एस सैनी व अजय भगत , बीआई डब्ल्यू फैक्ट्री के जीएम मुनिष राणा , ईआर एवं सीएसआर हेड सौमिक रॉय, डीजीएम ईआर वर्सिल सहाय , ब्लड कोआर्डिनेटर तथा आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद थे। इस शिविर में ट्रेनिंज समेत सभी ग्रेड के कर्मचारी रक्त दान कर आयोजन को सफल बनाएं।
जीएम मुनिष राणा ने कहा कि आज हमारे फैक्ट्री के जिन दो उत्कृष्ट रक्तदाताओं ( तरूण कुमार मंडल एवं चंदन कुमार) ने पच्चास से अधिक बार रक्तदान कर हमें गौरवान्वित किया है वो अपने इस योगदान से कई जिंदगियां बचाने में सफल हुये हैं।
ईआर एवं सीएसआर हेड सौमिक रॉय ने कहा कि टाटा मोटर्स का कल्चर जीवन बचाने के लिए इतने वृहद पैमाने पर रक्तदान कार्यक्रम आयोजित करती है वह काबिले तारीफ है। वहीं यूनियन की पहल से रक्तदान के क्षेत्र में जो रिकॉर्ड बना है उसके लिए सभी लोगों के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं।
कार्यक्रम को कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, संयुक्त सचिव एच एस सैनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ईआर के वरीय प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने कहा कि रक्तदान के लिए पहलवान होना जरूरी नहीं है बल्कि इंसान होना जरूरी है। इस लिए आप सब रक्तदान कर श्रेष्ठ इंसान होने का परिचय दीजिए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन ईआर एवं सीएसआर हेड सौमिक रॉय ने किया।
उत्कृष्ट रक्तदाताओं का हुआ सम्मान..
कार्यक्रम के दौरान बीआईडब्ल्यू के दो उत्कृष्ट रक्तदाताओं को अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, जीएम मुनिष राणा, ईआर हेड सौमिक रॉय समेत अन्य अतिथियों के हाथों शॉल , फ्लावर पॉट तथा विभिन्न उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट रक्तदाताओं के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।
- चंदन कुमार – 51बार
- तरूण कुमार मंडल – 53 बार
