JAMSHEDPUR : विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल टेल्को प्रखण्ड में अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलित करके किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप प्रान्त बजरंग दल सहसंयोजक जनार्दन पांडेय ने 14 अगस्त 1947 को भारत के खंडित होने की घटना को सबसे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण बताया । मंच का संचालन महानगर सत्संग प्रमुख रितेश ओझा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष हीरालाल चौहान ने किया ।
कार्यक्रम में विभाग बजरंग सहसंयोजक मुन्ना दुबे , मातृशक्ति सहप्रमुख मीरा सिंह , मनोज सिंह , आर एस एस नगर सहकार्यवाह हरेराम ओझा, सहसंयोजक बिश्वनाथ सहित टेल्को नगर के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
