RANCHI : रांची से सटे मांडर टोल प्लाजा पर देर रात स्थानीय मांडर और मैक्लुक्सिगंज थाना प्रभारी टोल पार कर रहे थे, जब इन पुलिसवालों से पास दिखाने को कहा तो थानेदार गुस्से में आकर टोल कर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी, पूरी घटना टोल पर लगे CCTV में कैद हो गई।
दरोगा जी से टोल मांगना पड़ा भारी
https://youtube.com/shorts/FCJXN4pV1Gk?feature=share
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दरोगा अपने निजी वाहन से थे, टोल पर उनसे ड्यूटी पर तैनात कर्मी ने टोल भुगतान करने को कहा तो दारोगा ने खुद को पुलिस वाला बताया, तब कर्मी ने उससे आईडी की मांग की. दरोगा आईडी दिखा कर आगे बढ़ गया लेकिन टोल क्रोस होने के बाद वो रुक गए फिर पीछे से आ रही पेट्रोलिंग वाहन के पहुँचने के बाद कुछ पुलिसकर्मी गाड़ी से तमतमाते हुआ बाहर निकले, फिर उक्त टोलकर्मी को पकड़ कर अपने वाहन के पास ले जाकर जमकर धुनाई कर दी. नीली शर्ट और जिंस पहने शख्स काफी गुस्से में था, शायद वो अधिकारी था जिनके इशारे पर पुलिसकर्मी टोलकर्मी को मारते हुए साथ ले जा रहा था. ये तमाम वाक्या टोल पर लगे कैमरे में कैद हो गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस जवान गुस्से में थे….
पुलिस जवान और सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने टोलकर्मी को बुलाया, जब वह नहीं गया तो उसे जबरन पीटते हुए गाड़ी में बैठा दिया. गाड़ी में बिठाने के बाद उससे मारपीट की गई है. उसके मोबाइल फ़ोन को भी तोड़ दिया गया, उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई, उसके पीठ पर उभरे जख्म से जाहिर होता है कि पुलिस कर्मी कितने गुस्से में थे. इस घटना के बाद टोलकर्मी दहशत में और आक्रोस में है. घटना के बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक कर दिया है, वे पुलिस के वरीय अधिकारियों को घटना के संबंध में शिकायत भी दर्ज कराया है।