जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े चोरी कांड का पर्दाफाश करते हुए टेंपो चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 टेंपो, 16 नंबर प्लेट, 2 आरसी कार्ड और भारी मात्रा में चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। कुछ दिनों पूर्व एक शिकायत दर्ज किया गया था जिसमें लिखित आवेदन पर टेंपो चोरी का आरोप लगाया गया था। इस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के तीनों आरोपियों, मो. रईस, शौकत अली और मो. असगर को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य चोरी के टेंपो को विभिन्न कंपनियों से चुराकर उन्हें 70 से 80 हजार रुपये में बेच देते थे। आरोपियों के पास से टेंपो की चोरी के लिए उपयोग किए जाने वाले औजार जैसे, जैक, ब्लोअर, ब्रेक ड्रिल, हेड, रेगुलेटर, पाना, कटर मशीन, ड्रिल मशीन और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।