घाटशिला : घाटशिला के फुलपाल फुटबॉल मैदान में शेख आखिरउद्दीन की अध्यक्षता में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के अलावे उड़ीसा, पश्चिम बंगाल राज्य से भी भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए. उक्त जनसभा में झारखंड एवं विभिन्न राज्यों के मुस्लिम समाज के समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. मुस्लिम समाज के बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए एक नए राजनीतिक पार्टी का गठन का प्रस्ताव पारित किया गया।
https://www.instagram.com/reel/DN3FnzR5rqL/?igsh=MTc2dXBxdGZzYTlrbA==
सर्व सहमति से पार्टी का नाम झारखंड मुस्लिम मोर्चा रखा गया. मुख्य जनसभा में नव पार्टी के अध्यक्ष पर विचार विमर्श किया गया एवं जनसभा के कार्यकारणी सदस्य शेख नासिर एवं अमजद अली द्वारा शेख आखिरउद्दीन को अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया गया. जिस पर सभा में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सहमति जता कर शेख अखिरउद्दीन को झारखंड मुस्लिम मोर्चा का अध्यक्ष चुना गया एवं सभा द्वारा इस बात का समर्थन किया गया कि अध्यक्ष शेख अखरुद्दीन के द्वारा पार्टी के अन्य सदस्यों का विधिवत चुनाव कर घोषणा किया जाएगा।