जमशेदपुर : रंगदारी नहीं देने पर स्थानीय व्यापारी कान्त कुमार सिन्हा के खिलाफ उनके मालवाहक वाहन का शीशा तोड़ने की घटना उजागर हुई है। कान्त कुमार, निवासी शोखी कॉलोनी, लकड़ी टाल के समीप मनीफीट, टेल्को, ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले ऋषभ गुप्ता, राहुल गुप्ता, रोहन गुप्ता, उनके पिता राम प्रकाश गुप्ता, प्रकाश कुमार ठाकुर एवं अन्य साथियों ने उनसे रंगदारी के तौर पर प्रतिमाह ₹20,000 देने की मांग की थी। उन्होंने रंगदारी देने से साफ इंकार कर दिया।

















































कान्त कुमार ने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि लगभग 15-20 दिन पूर्व से ही उक्त व्यक्ति उन्हें धमकी दे रहे थे कि यदि रंगदारी नहीं दी गई तो बहुत बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने इस धमकी को नजरअंदाज किया। इसके परिणामस्वरूप दिनांक 05 सितंबर 2025 की रात लगभग 9 बजे, जब उन्होंने अपने गोडाउन को बंद कर अपने घर चले गए थे, तब उनके ड्राइवर ने मालवाहक बोलेरो मैक्स पिकअप (निबंधन संख्या JH 05 DK 9482) को गोडाउन के सामने खड़ा किया था। अगले दिन सुबह करीब 7 बजे उन्होंने पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वाहन का आगे का शीशा तोड़ दिया था। इस पर उन्होंने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम (100 नंबर) में कॉल करके सूचना दी। मौके पर पहुंची पीसीआर वैन की टीम ने जाँच कर स्थिति दर्ज की।
वहीं, घटना की पुनरावृत्ति 06 सितंबर 2025 की रात फिर से हुई। उसी प्रकार से वाहन के आगे शीशा को तोड़ दिया गया। कान्त कुमार ने पुलिस से अनुरोध किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले ने स्थानीय व्यापारियों एवं आम नागरिकों में भी चिंता का माहौल उत्पन्न कर दिया है।





