घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम जिला में आज झारखंड मुस्लिम मोर्चा की एक अहम बैठक आज फुलपाल (पोस्ट – बनकाटी, थाना – घाटशिला) में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन इमामबाड़ा झारखंड परिसर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष शेख अखीरुद्दीन ने की. इस अवसर पर उपाध्यक्ष शेख सरफराज, सचिव फिरोज खान और उपसचिव सज्जाद अली सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में संगठन की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई और सदस्यों के बीच जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया। अध्यक्ष सेख आखीरुद्दीन ने कहा कि मुस्लिम मोर्चा का उद्देश्य समाज में शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और भाईचारा बढ़ाना है। उन्होंने सभी सदस्यों से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने की अपील की।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से सेख नामीर, सेख जानेलउद्दीन, अमजाद सली, सेख आसराफ, सेख कायुम, सेख माईनुद्दीन, गियासुद्दीन मल्लिक, सेख हाशिम, दुशैन अली, रोसन अली, सेख वाहीद, रसीद मल्लिक और मेंहदी हुसैन के नाम शामिल हैं।
संगठन के सचिव फिरोज खान ने कहा कि आने वाले दिनों में मुस्लिम मोर्चा शिक्षा को बढ़ावा देने, युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ने और सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाएगा। वहीं उपाध्यक्ष सेख सारफराज ने कहा कि संगठन का प्रयास होगा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जाए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले समय में मोर्चा गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाएगा और लोगों को संगठन से जोड़ेगा। कार्यक्रम का संचालन सज्जाद अली ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन सेख आखीरुद्दीन ने दिया। इस बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण, समाज के प्रबुद्ध लोग और संगठन से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
