HIGHLIGHTS
- लिवर हमारे शरीर में बेहद अहम भूमिका निभाता है।
- यह टॉक्सिन को बाहर निकालकर हमें हेल्दी रखता है।
- हालांकि, कई वजहों से हमारा लिवर खराब होने लगता है।
नई दिल्ली / लाइफस्टाइल डेस्क : लिवर शरीर का एक बेहद जरूरी अंग है, जो न केवल टॉक्सिन को बाहर निकालने का काम करता है, बल्कि डाइजेशन, हार्मोन बैलेंस और इम्युनिटी में भी अहम भूमिका निभाता है। हालांकि, जब लिवर में गड़बड़ी या डैमेज होता है, तो इसका असर केवल पेट या स्किन तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों, खासकर पैरों में भी कई संकेत दिखाई देने लगते हैं। ये संकेत समय रहते पहचानना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि अनदेखी करने पर स्थिति गंभीर हो सकती है। तो आइए जानें लिवर खराब होने के वे कुछ लक्षण जो पैरों में महसूस होते हैं-
पैरों में सूजन : लिवर जब ठीक से काम नहीं करता, तो शरीर में फ्लूइड रिटेंशन होने लगता है, जिससे पैरों, टखनों और पंजों में सूजन आ जाती है। यह सूजन धीरे-धीरे बढ़ती है और आराम करने के बाद भी कम नहीं होती।
पैरों में खुजली : लिवर की बीमारी में बाइल (पित्त) का फ्लो प्रभावित होता है, जिससे शरीर में बाइल साल्ट्स जमा हो जाते हैं और इससे स्किन में खुजली महसूस होती है, जो अक्सर पैरों में अधिक होती है।
पैरों में दर्द और भारीपन : लिवर डैमेज के कारण टॉक्सिन्स शरीर में जमा हो जाते हैं, जिससे पैरों में भारीपन, सुन्नपन या दर्द महसूस हो सकता है।
नसों का उभरना : लिवर सिरोसिस की स्थिति में हार्मोनल असंतुलन होता है, जिससे पैरों में नीली नसें उभरने लगती हैं, जिन्हें स्पाइडर वेन्स कहा जाता है।
स्किन का पीला पड़ना : जब लिवर ठीक से बिलीरुबिन को प्रोसेस नहीं करता, तो शरीर में इसके लेवल बढ़ जाते हैं और इससे स्किन और आंखें पीली हो जाती हैं। पैरों की स्किन में भी पीलापन साफ दिखता है।
मांसपेशियों का कमजोर होना : लिवर से संबंधित गंभीर बीमारियों में शरीर की मांसपेशियां सिकुड़ने लगती हैं, जिससे पैरों में कमजोरी और थकावट महसूस होती है।
पैरों का रंग बदलना : लिवर की गड़बड़ी से ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है, जिससे पैरों का रंग नीला, बैंगनी या गाढ़ा पड़ सकता है।
झुनझुनी और सुन्नपन : लिवर खराब होने से नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है और इससे पैरों में झुनझुनी या सुन्नपन की शिकायत होती है। पैरों में दिखने वाले ये संकेत लिवर की किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा कर सकते हैं। अगर इनमें से कोई भी लक्षण लगातार बना रहे, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है, जिससे समय रहते इलाज किया जा सके और लिवर की स्थिति को सुधारा जा सके।
