जमशेदपुर : सोनारी सीपी क्लब के पास रहने वाले जैप-6 के जवान आलोक कुमार (37) की बुधवार रात हादसे में मौत हो गई. रात करीब 8:45 बजे आलोक कुमार घर में सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन आनन-फानन में उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को जैप एसोसिएशन के पदाधिकारी टीएमएच पहुंचे. जवान की अचानक मौत से साथी जवानों और परिजनों में शोक की लहर है.

पत्नी और बच्चे के साथ किराए के मकान में रहता था जवान
जानकारी के अनुसार जैप 6 का जवान अलोक कुमार अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ किराए के मकान में रहता था. इसके साथ ही उसका पूरा परिवार बिहार का रहने वाला है और घटना की जानकारी मिलने के बाद अन्य परिवारजन बिहार से जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए है.



