जमशेदपुर । अरका जैन विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के ऑप्टोमेट्री विभाग द्वारा विश्व दृष्टि दिवस 2025 (World Sight Day) के उपलक्ष्य में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों एवं नेत्र स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे: अर्णब बनर्जी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, ऑप्टोमेट्री विभाग, NSHM कोलकाता एवं पूर्व कंसल्टेंट ऑप्टोमेट्रिस्ट, शंकर नेत्रालय, कोलकाता ,आईएचएमओ जिला अध्यक्ष सह कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश कोल्हान के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, जो वर्षों से नेत्र स्वास्थ्य और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियानों से जुड़े हुए हैं कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण के साथ हुई।

छात्रों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने जनमानस को अपनी आंखों की देखभाल के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। साथ ही, विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रदर्शनी और शोध पत्र प्रस्तुतिकरण (पेपर प्रेजेंटेशन) के माध्यम से नेत्र संबंधी समस्याओं, उनकी रोकथाम, और आधुनिक ऑप्टोमेट्री तकनीकों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि अर्णब बनर्जी ने कहा, “आज की जीवनशैली में नेत्र स्वास्थ्य की उपेक्षा खतरनाक हो सकती है।
ऑप्टोमेट्रिस्ट की भूमिका केवल चश्मा देने तक सीमित नहीं, बल्कि वह दृष्टि रक्षा के पहले प्रहरी हैं।” वहीं आईएचएमओ जिला अध्यक्ष सह कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश ने ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य की स्थिति और समाज की भूमिका पर विचार साझा करते हुए कहा, “समाज में जागरूकता लाना ही पहला इलाज है।कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑप्टोमेट्री विभाग के विभागाध्यक्ष सर्बोजीत गोस्वामी ने की।अरका जैन विश्वविद्यालय हमेशा से ही शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक चेतना और जिम्मेदारी को प्राथमिकता देता आया है। यह कार्यक्रम उसी दृष्टिकोण की एक सशक्त अभिव्यक्ति था।



