जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र में आये दिन प्रतिबंधित माँस मिलने से बढ़ रही गतिरोध को देखते हुए स्थानीय हिंदुवादी संगठनों की माँग और टेल्को थाना प्रभारी के प्रयास से शुक्रवार को टेल्को के सबुज कल्याण संघ हॉल में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गयी है। बैठक में जिला प्रशासन की ओर से संभवतः एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीओ, एसएसपी, सिटी एसपी, एएसपी, वन क्षेत्र पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास अधिकारी सहित टेल्को, बिरसानगर और गोविंदपुर थाना के प्रभारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावे बैठक में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी शामिल होने के लिए सूचित किया गया है।
बैठक में राजनीतिक पार्टियों के स्थानीय प्रमुख नेताओं के अलावे विशेष तौर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, सनातन उत्सव समिति, खडंगाझार बजरंग अखाड़ा समिति, खडंगाझार हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति सहित कई काली पूजा कमिटियाँ सम्मिलित होंगी। वहीं थाना स्तरीय शांति समिति से जुड़े प्रमुख लोगों को भी बैठक में शामिल होने के लिए टेल्को थाना स्तर से सूचित किया गया है। भाजपा महानगर के पूर्व प्रवक्ता सह खडंगाझार विकास मैदान अखाड़ा समिति के प्रमुख अंकित आनंद ने बताया की बीते 4 महीनों से जमशेदपुर को अशांत करने का षड्यंत्र हो रहा है, इस शाजिस की केंद्र बिंदु टेल्को को बनाया गया है।
प्रतिबंधित गौ माँस को धार्मिक स्थानों के निकट फ़ेंक कर कुछ अराजक तत्व दंगा भड़काने की कोशिश में है। प्रशासन इसपर नियंत्रण करें अन्यथा हिंदू जनमानस के धैर्य की निरंतर परीक्षा लेना उचित नहीं है। कहा की बैठक में क्या कुछ निष्कर्ष निकलती है और प्रशासन की ओर से क्या मंतव्य सामने आते हैं, उसको देखते हुए आगे की रणनीति निर्धारित होगी। बैठक से संतोषजनक समाधान ना होने की स्थिति में महापर्व छठ के पश्चात विराट धर्म सांसद बुलाई जायेगी एवं तत्पश्चात चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान होगा। अंकित आनंद ने कहा की टेल्को थाना प्रभारी इस मामले में जागरूक और संवेदनशील हैं, उम्मीद है की उचित कार्रवाई जल्द देखने को मिलेगी।