जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 13 के रहने वाले जाहिद खान की पत्थर से कूचकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने जवाहरनगर रोड नंबर 11 का छोटे उर्फ वसीम को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार वह जाहिद की हत्या के मामले में शामिल था. इसके अलावा अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।
अन्य चार नामजद आरोपी अब भी हैं फरार…
जाहिद खान के भाई शहजाद खान के बयान पर 25 अक्टूबर की देर रात हुई हत्या के बाद पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें से फरार आरोपियों में आजादनगर रोड नंबर 2 के रहने वाले मो. जाहिद खान, मानगो क्रॉस रोड नंबर 14 के रहने वाले जकी अजमल उर्फ सोनु, जवाहरनगर रोड नंबर 14 का मो. जाहिद उर्फ भप्पू और आजादनगर रोड नंबर 10 ए का गोहर अंसारी शामिल है।
जमीन विवाद को लेकर हुई थी हत्या…
जाहिद खान (35) की हत्या जमीन विवाद को लेकर 25 अक्तूबर की रात साढ़े 11 बजे कर दी गयी थी. घटना के समय जाहिद घर से रात के 11 बजे निकला था. उसके बाद वह रात को घर नहीं लौटा था. दूसरे दिन 26 अक्तूबर की सुबह पड़ोसी ने शव पड़ा हुआ देखा था. इसके बाद घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी थी. सूचना पर पुलिस भी पहुंची थी।
पहले भी मिल चुकी थी जान मारने की धमकी…
जाहिद खान का भाई शहजाद खान का कहना है कि भाई को इसके पहले जमीन विवाद को लेकर कई बार जान से मार देने की धमकी मिल चुकी थी. सज्जाद का कहना है कि मानगो के ही गुलमोहर के पास जाहिद ने एक बीघा खरीदी थी. उस जमीन पर वह कारोबार करने की सोच रहा था. इसी जमीन कब्जा जमाने की योजना आरोपी बना रहे थे. उसे आशंका है कि जमीन विवाद को लेकर ही भाई की हत्या आरोपियों ने की है।