सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के पाथरडीह बिस्वास भटा के पास सोमवार शाम छठ पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। स्वर्णरेखा नदी में अर्घ्य देने पहुंचे एक बच्चे के डूबने पर उसे बचाने के लिए तीन युवक पानी में कूद पड़े, लेकिन दुर्भाग्यवश तीनों की ही डूबने से मौत हो गई।

















































प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे को डूबते देख मौके पर मौजूद तीन लोग बिना देर किए नदी में उतर गए, मगर अवैध बालू उठाव के कारण नदी में बने गहरे गड्ढों में तीनों फंस गए और बाहर नहीं निकल सके। हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। देर शाम एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दो वयस्कों की तलाश देर रात तक जारी रही।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घाट पर सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी थी। वहीं अवैध बालू खनन से नदी में गहरी खाइयां बन गई हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और बालू उत्खनन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।





