जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय गुट के समर्थकों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. एक पक्ष के विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने रघुवर समर्थक माने जाने वाले कुमार संदेश चौधरी उर्फ छक्कन, कमलेश सिंह, विकास सिंह, कंचन दत्ता, मिठु चौधरी, कुमार देवराज उर्फ पिंटू, भुपेन्द्र सिंह, कंचन सिंह, राकेश मिश्रा, केवल सिंह, हरजीत सिंह उर्फ चिंटू, मनीष कुमार प्रसाद, अखिलेश चौधरी, शैलेश गुप्ता, ओम पोद्दार, निशांत सिंह, संजीव सिंह, रामबाबू तिवारी, चन्द्रगुप्त सिंह, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, राकेश सिंह, अमन सिंह, अनिमेष सिंह और दो अज्ञात के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. उन पर जान से मारने की नियत से मारपीट कर जख्मी करने, रुपये एवं सोने की चेन का छिनतई करने और छेड़खानी करने के तहत भादवि 147, 148, 149, 341, 323, 325, 307, 354, 379, 504, 506 के तहत मुकदमा दायर किया गया है।
उनका केस संख्या सिदगोड़ा थाना कांड संख्या 174/22 है. वहीं, रघुवर दास गुट के साकची काशीडीह निवासी इकबाल सिंह ने भाजमो के जमशेदपुर जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, हरेराम सिंह, अजय सिन्हा, रवि प्रकाश सिंह, रामनारायण शर्मा, सुधीर कुमार सिंह, विदेश सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की नियत से मारपीट करने, छिनतई, चोरी, जैसे मामले दायर किया गया है. यह मामला का केस संख्या 173/22 है, जिसमें भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 325, 307, 379, 504, 506 के तहत दायर किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मालूम हो कि बीते 28 अक्टूबर की शाम करीब 7: बजे सूर्य मंदिर परिसर के टाउन हॉल के सामने मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और विधायक सरयू राय के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी।