चुनाव में राजद अध्यक्ष लालू यादव को बड़ा झटका लगते दिख रहा है. रुझानों में लालू के दोनों लाल (बेटे) पिछड़ रहे हैं. राघोपुर से तेजस्वी यादव को बीजेपी के सतीश यादव ने पीछे छोड़ दिया है. वहीं महुआ से तेज प्रताप यादव चौथे नंबर पर हैं. बता दें कि इस बार तेज प्रताप अपनी पार्टी जेजेडी से चुनावी ताल ठोंक रहे थे.
Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने 190 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाकर एकतरफा बढ़त हासिल की है। लालू यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी पीछे चल रहे हैं। राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है। फिलहाल उपलब्ध रुझानों के मुताबिक एनडीए ने 190 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए रखी है, जो बहुमत के जादुई आंकड़े 122 से कहीं आगे है।

दूसरी ओर महागठबंधन शुरुआत में ही पिछड़ता दिखाई दे रहा है और महज करीब 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जैसे-जैसे नए राउंड के परिणाम सामने आ रहे हैं, एनडीए की बढ़त और मजबूती के साथ कायम है। हालांकि अंतिम नतीजे आज शाम तक घोषित किए जाएंगे, लेकिन शुरुआती तस्वीर एनडीए को स्पष्ट बढ़त देती नजर आ रही है।
राघोपुर बना हॉट सीट, 286 वोटों से आगे तेजस्वी
इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा राघोपुर विधानसभा सीट को लेकर हो रही है। यहां तेजस्वी यादव (आरजेडी) और सतीश कुमार (बीजेपी) के बीच जोरदार टक्कर चल रही है। मतगणना के आठवें राउंड तक तेजस्वी यादव सिर्फ 286 वोटों से आगे चल रहे हैं, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है।
यह सीट पहले भी कई बार सुर्खियों में रही है। साल 2010 के चुनाव में सतीश कुमार ने इसी सीट पर तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराया था। हालांकि 2015 और 2020 में तेजस्वी ने सतीश कुमार को मात दी थी। इस बार सतीश कुमार बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे हैं और मुकाबला फिर से दिलचस्प बन गया है।
तेजस्वी यादव: प्रोफ़ाइल और चुनावी संघर्ष
तेजस्वी यादव, महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के छोटे बेटे हैं। 36 वर्षीय तेजस्वी की शैक्षणिक योग्यता 8वीं तक है। चुनावी हलफनामे के अनुसार उन पर 22 आपराधिक मामले लंबित हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 9 करोड़ रुपए है, जबकि उन पर 1.9 करोड़ रुपए की देनदारी भी है।
तेजस्वी ने इस चुनाव अभियान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मिलकर व्यापक प्रचार किया था और महागठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे थे। लेकिन शुरुआती रुझानों में मिल रही निराशाजनक स्थिति ने महागठबंधन की चुनावी उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है।
मतदान में रिकॉर्ड भागीदारी
बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान हुआ था। दोनों चरणों में 67.13% मतदान दर्ज किया गया, जो 1951 के बाद का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है। मतदाताओं की इस भारी भागीदारी ने चुनाव परिणामों की दिशा को और भी दिलचस्प बना दिया था, लेकिन शुरुआती संकेतों ने तस्वीर लगभग साफ कर दी है।



