कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है। इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। इसकी वजह से कई बंग्लादेशियों के वापस जाने की खबर आ रही है। इस बीच TMC को एक और झटका लगा है। कलकत्ता हाईकोर्ट क्लब के चुनाव में बीजेपी समर्थित पैनल ने 10 में से 7 सीटें जीत लीं। अध्यक्ष पद सहित प्रमुख पदों पर बीजेपी-समर्थित पैनल का कब्जा हुआ।

अध्यक्ष पद पर कल्लोल मंडल का चयन हुआ, जिन्हें 666 वोट मिले। उनका मुकाबला स्वतंत्र उम्मीदवार इम्तियाज अहमद से था, जिन्होंने 635 वोट हासिल किए थे। इसके अलावा उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सचिव आदि अन्य पदों पर भी बीजेपी पैनल को सफलता मिली। हाई कोर्ट क्लब की यह जीत इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसे वकीलों व विधिक समुदाय की राय माना जाता है। यह सिर्फ क्लब का चुनाव नहीं, बल्कि एक प्रकार की “वकील-समुदाय की धारणा” का प्रतिनिधित्व करता है।
पहले सत्ताधारी All India Trinamool Congress (TMC) इस क्लब में प्रभावी मानी जाती थी। अब वकील-समुदाय में अपनी पकड़ खोता दिख रहा है। जानकार इस जीत को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए एक शुभ संकेत के रूप में देख रहें हैं। यह उनकी पकड़ को कानूनी-वकील वर्ग में मजबूत करना दिखाता है।



