जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के डीकॉस्टा रोड स्थित एक पॉश ‘मेडोना कॉम्प्लेक्स’ में हुई बड़ी चोरी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के अनुसार, कॉम्प्लेक्स के तीसरे तल्ले पर रहने वाले प्रवीन गोयल के फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया और अलमारी में रखे 18 से 20 लाख रुपये मूल्य के सोने–चांदी के गहनों को साफ कर दिया।
फ्लैटों में दहशत, सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न….
घटना की खबर मिलते ही पूरे अपार्टमेंट में दहशत फैल गई। लोगों ने फ्लैटों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। शहर के प्रतिष्ठित और घनी आबादी वाले इलाके में इस तरह ताला तोड़कर चोरी होना, पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर….
जुगसलाई थाना पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे फ्लैट का बारीकी से निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे….
पुलिस ने घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। साथ ही कॉम्प्लेक्स और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है, ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसे बड़े चोरी कांड के रूप में दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक आशंका है कि चोरों ने पहले रैकी की थी, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया है।
