स्टेशन मास्टर के माध्यम से डी आर एम को ज्ञापन के माध्यम से होने वाली समस्या से कराएंगे अवगत : कन्हैया सिंह
जमशेदपुर : आजसू जिला समिति की बैठक आजसू जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय पर हुई जिसमें टाटा नगर स्टेशन के पार्किंग व्यवस्था में हो रहे अव्यवस्था को दूर करने और वी आई पी लाइन बंद होने से ड्रॉपिंग लाइन के अंतरिक बोझ पड़ेगा , खासकर वैसे समय पर जब कोई वी आई पी आयेगा तो टेंपररी लाइन में ही लगेगा और जब ड्रॉपिंग लाइन में वी आई पी अधिकारी रुकेंगे तो फिर ड्रॉपिंग लाइन वाले जिन्हें सिर्फ ड्रॉप करने का समय 10 मिनट मिलता है वैसे लोगो पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जो नई समस्या का आगाह करेंगे. उक्त मामले पर आजसू बहुत ही गंभीर है और जनहित के मामले पर कल 11बजे ज्ञापन देने का कार्य करेगी और चरण बद्ध आंदोलन करेगी।
