जमशेदपुर । आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित हाईको इंजीनियर्स प्रा.लिमिटेड के निदेशक तापस कुमार साहू की ओर से सीआईआई यंग इंडियंस के तत्वधान में आज कैंप कोऑर्डिनेटर सह अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश सहयोग से वार्षिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कमलेश ने बताया कुल 105 लोगों का ब्लड प्रेशर , मधुमेह , हिमोग्लोबिन , नेत्र , मोतियाबिंद जांच की गयी. शिविर के सफल आयोजन में कंपनी के निर्दशक तापस कुमार साहू के हाथों कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके सम्मानित किए गए । मौके पर अमन राज, मन्नत, रीना कुमारी एवं पूर्णिमा नेत्रालय का योगदान रहा।
Advertisements
Advertisements