चतरा : पुलिस ने तेजी और सटीक कार्रवाई का परिचय देते हुए टेम्पू लूटकांड का 72 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। 3 दिसंबर 2025 की रात संघरी घाटी में हुई इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। भुक्तभोगी नितेश कुमार यादव ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि आधा दर्जन अपराधियों ने उनका टेम्पू और दो मोबाइल लूट लिए।
गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए चतरा पुलिस अधीक्षक को जैसे ही गुप्त सूचना मिली कि अपराधी टेम्पू को बेचने या छुपाने के इरादे से हंटरगंज–जोरी होते हुए चिलोई की तरफ बढ़ रहे हैं, तुरंत एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई।
इस टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एएसपी) संदीप सुमन कर रहे थे। टीम में
- पुलिस निरीक्षक–सह–थाना प्रभारी विपिन कुमार
- अनुसंधानकर्ता पु.अ.नि. राहुल सिंह भी शामिल थे।
घात लगाकर अपराधी गिरफ्तार
छापेमारी टीम ने ग्राम भुइयाँडीह में घात लगाकर नाका बंदी की। इसी दौरान सामने से लूटा हुआ टेम्पू आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर टेम्पू, दो मोटरसाइकिल और उसमें सवार चार अपराधियों को दबोच लिया।
बरामदगी
- लूटा हुआ Piaggio टेम्पू
- Jio LYF का की-पैड मोबाइल
- Redmi स्मार्टफोन
घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें होंडा, साइनहोंडा लीवो बरामद कर लिया।
अंतर्राज्यीय संलिप्तता का खुलासा
गिरफ्तार अपराधियों में एक बिरजू कुमार, बिहार के गया जिले (बाराचट्टी थाना क्षेत्र) का निवासी है। इससे इस लूटकांड में अंतर्राज्यीय अपराधियों की संलिप्तता की आशंका मजबूत होती है।
अन्य तीन अपराधी—
- विशाल पांडे
- कमलेश कुमार
- चंदन कुमार
चतरा जिले के सदर और राजपुर थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
सभी अपराधी भेजे जाएंगे न्यायिक हिरासत में
चारों अपराधियों से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
