जमशेदपुर : जमशेदपुर में मादक पदार्थों एवं नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा “ऑपरेशन प्रहार” लगातार असर दिखा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जमशेदपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में नशे के अवैध नेटवर्क को जड़ से खत्म करना और युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से बचाना है।
लगातार छापेमारी, तस्करों में मचा हड़कंप….
विशेष अभियान के तहत पुलिस की अलग–अलग टीमों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 186 पुड़िया ब्राउन शुगर, 38.12 ग्राम अफीम, 90 पुड़िया गांजा तथा 27 बोतल नशीली कफ सिरप बरामद की। इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नशा सप्लाई चेन तक पहुंचने की कोशिश…..
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि नशा सप्लाई चेन के बड़े सरगनाओं तक पहुंचा जा सके। कई संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशा तस्करी के नेटवर्क से कितनी गहराई तक जुड़े हुए हैं।
एसएसपी स्वयं कर रहे निगरानी……
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं अभियान की प्रगति की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। थानेवार उपलब्धियों, कार्रवाई की गति और आगे की रणनीति को लेकर अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं। सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शहर के किसी भी हिस्से में नशे का अवैध कारोबार पनपने न पाए।
सूचना तंत्र मजबूत, छोटे तस्कर भी रडार पर….
पुलिस ने सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया है, ताकि छोटे से छोटे नशा तस्कर पर भी त्वरित कार्रवाई की जा सके। जिन इलाकों से नशे के कारोबार की शिकायतें मिल रही हैं, वहां विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है।
जनता से पुलिस की अपील…..
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि “ऑपरेशन प्रहार” आगे भी लगातार जारी रहेगा। साथ ही जमशेदपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी नशे के अवैध कारोबार की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को इस गंभीर खतरे से बचाया जा सके।
