जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट मोड़ के पास शनिवार सुबह करीब 6 बजे एक खाली टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि घटना के समय सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी के जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा।
टैंकर के पलटते ही इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सड़क किनारे पलटे टैंकर को देखा और तत्काल इसकी सूचना साकची थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार टैंकर पूरी तरह खाली था, इसी कारण किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए यातायात व्यवस्था को सामान्य कराया। फिलहाल मामले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
