जामताड़ा : महाराष्ट्र के अमरावती जिले से पुलिस की टीम शनिवार को जामताड़ा पहुंची थी। उसे 70,06,047 रुपये की ठगी मामले में जामताड़ा के जिस आरोपी की तलाश थी, वह 16 वर्ष का किशोर मिला। ऐसे में महाराष्ट्र की पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया की तैयारी करने के लिए वापस चली गई। बताया जाता है कि इस नाबालिग ठग ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले के कई लोगों से ठगी की है और ठगी की रकम उसने 900 से ज्यादा बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं। इनमें कई बैंक खाते ऐसे मिले, जिसमें ऑनलाइन खरीदारी के सुबूत मिले हैं। आरोपी किशोर जामताड़ा शहरी क्षेत्र का रहने वाला है।
महाराष्ट्र से पहुंची टीम में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर अनिकेत कासार, हेड कांस्टेबल विशाल, अश्विन यादव, अनिकेत वानखेड़े व अन्य शामिल थे। पुलिस के अनुसार यह किशोर साइबर ठगी में शामिल गैंग के अन्य सदस्यों में से एक है, जिसने लोगों को शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया था। महाराष्ट्र से आई पुलिस की टीम इन्हीं इनपुट के आधार पर आगे की जांच कर रही है। दूसरी ओर, एक अन्य मामले में जामताड़ा के साइबर थाने की पुलिस ने थाना प्रभारी राजेश मंडल के नेतृत्व में छापेमारी करके एक ठग को दबोचा है।
आरोपी जामताड़ा थाना क्षेत्र के ब्लॉक ऑफिस रोड स्थित कृष्णकुंज मोहल्ले का निवासी बासुदेव दास है। वैसे वह करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगापहाड़ी गांव का निवासी बताया जाता है। आरोपी के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक वोटर कार्ड बरामद किया है। पकड़ा गया साइबर ठग लोगों को विभिन्न बैंकों के केवाईसी अपडेट करने एवं रिनुअल कराने की बात कहकर डराता था। उनके मोबाइल फोन पर स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड कराता था और बैंक खातों से संबंधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर उन्हें ठगी का शिकार बनाता था। यह ठग बिहार और बंगाल के लोगों को भी शिकार बना रहा था।
