जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साउथ पार्क स्थित सरकारी कॉलोनी के पास ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी एवं पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने सटीक सूचना के आधार पर इलाके में छापेमारी की, जहां से कार्तिक महतो नामक युवक को गिरफ्तार किया गया।
20 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद…..
पुलिस ने गिरफ्तार युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी आदित्यपुर का रहने वाला है और लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त था।
चोरी की बाइक भी जब्त…..
नशीले पदार्थों के अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस का मानना है कि आरोपी इसी बाइक का इस्तेमाल नशे की तस्करी में करता था।
जेल भेजा गया आरोपी…..
पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुट
