मथुरा : यूपी के मथुरा जिले में सोमवार सुबह Yamuna Expressway पर बड़ा हादसा हो गया। सात बसें और तीन कारों में टक्कर के बाद आग लग गई। इस आग में पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, इसके अलावा कई लोग घायल है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो—दो लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों के इलाज का उचित प्रबंध करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। अभी तक पांच लोगों के मरने की सूचना है। 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। काफी संख्या में यात्री परेशान हैं। मौके पर पहुंचीव फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया। डीएम, एसएसपी समेत सीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
यातायात को अस्थाई रूप से रोका…..
दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया है, वहीं एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात को अस्थायी रूप से रोका गया है। दरअसल सुबह के समय एक चालक को नींद का झोका आने से उसका वाहन दूसरे से टकरा गया, इसके बाद एक—एक करके अन्य वाहन टकरा गए। डीजल टैंक से आग फैल गई। हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह हादसे के वक्त सो रहा था। अचानक जोरदार आवाज के साथ आग फैल गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बताया कि सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं, जिससे सभी वाहनों में आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहत एवं बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 40 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक……
मुख्यमंत्री ने मथुरा सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के समुचित और बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और प्रशासन की ओर से हर जरूरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है।
