जमशेदपुर : जमशेदपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र विद्यालय के गालूडीह के घुटिया ब्रांच और इसके मुख्य ब्रांच पर एक मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर FIR दर्ज करने की मांग की है।
पीड़िता रंजनी देवी (उम्र 31 वर्ष) ने आरोप लगाया है कि उक्त विद्यालय बिना मान्यता (Affiliation Number के बिना) संचालित हो रहा है। स्कूल में न तो पढ़ाई का स्तर संतोषजनक है और न ही बच्चों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
टीसी के नाम पर उत्पीड़न……
आवेदन के अनुसार, जब उन्होंने अपने बच्चों का नाम किसी अन्य विद्यालय में नामांकन कराने के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) मांगा, तो स्कूल प्रबंधन ने एक महीने तक उन्हें दौड़ाया, गुमराह किया और अंततः टीसी देने से इनकार कर दिया।
बच्चों पर मानसिक दबाव, मोबाइल छीना……
आरोप है कि 16 दिसंबर 2025 को जब पीड़िता स्कूल पहुंचीं, तो वहां के कर्मचारियों ने उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया। इतना ही नहीं, बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। जब उन्होंने बातचीत रिकॉर्ड करनी चाही तो साकची ऑफिस में उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया और धमकी दी गई कि शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
निजी दस्तावेजों से छेड़छाड़ का आरोप…..
मां ने यह भी आरोप लगाया है कि स्कूल द्वारा बच्चों के निजी दस्तावेजों से बिना अनुमति छेड़छाड़ की गई, जो पूरी तरह गैरकानूनी है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
FIR की मांग, जांच की अपील…..
पीड़िता ने थाना प्रभारी से मांग की है कि विद्यालय के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी, मानसिक उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज की जाए स्कूल की मान्यता और संचालन की जांच की जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य बच्चे या अभिभावक के साथ ऐसा न हो, पीड़िता ने स्पष्ट कहा है कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगी।
अब सवाल यह है कि….
क्या प्रशासन इस कथित अवैध स्कूल पर कार्रवाई करेगा?
या फिर बच्चों का भविष्य यूं ही दांव पर लगता रहेगा?
लोकतंत्र सवेरा इस मामले पर रखेगा पैनी नजर…
