जमशेदपुर : जमशेदपुर टाइगर क्लब के संस्थापक स्वर्गीय आलोक मुन्ना की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर उनके दिखाए सेवा मार्ग को आगे बढ़ाते हुए बाराद्वारी ओल्ड एज होम में नर-नारायण सेवा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आलोक मुन्ना की स्मृति में वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग नागरिकों के बीच कच्ची खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
वितरण की गई सामग्रियों में आटा, चावल, तेल, ब्रेड, बिस्किट, दूध, फल सहित अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुएं शामिल थीं। इसके साथ ही वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों के लिए बना-बनाया दिन का भोजन भी परोसा गया, जिससे वहां मौजूद बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी और संतोष साफ झलकता नजर आया।

कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले स्वर्गीय आलोक मुन्ना के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देने से हुई। उपस्थित सभी लोगों ने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान हो।

इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मानिक मलिक, नरेश कुमार, अंकित दुबे एवं मनोज भगत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने कहा कि “आज हम सभी गमगीन वातावरण में स्वर्गीय आलोक मुन्ना को याद कर रहे हैं। साथ ही यह संकल्प लेते हैं कि उनके अधूरे सपनों को जमशेदपुर टाइगर क्लब आने वाले समय में सामाजिक कार्यों के माध्यम से अवश्य पूरा करेगा। समाज सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।”

कार्यक्रम के अंत में जमशेदपुर टाइगर क्लब के सदस्यों ने दोहराया कि स्वर्गीय आलोक मुन्ना की स्मृति में सेवा, सहयोग और मानवता के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
