जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत कृष्णानगर मंदिर के पास रविवार देर शाम फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना में स्थानीय निवासी वीरेंद्र कुमार महतो गोली लगने से घायल हो गए। गोली उनके पैर को छूते हुए निकल गई, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल वीरेंद्र कुमार को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सीसीटीवी लगाने का काम करते हैं और घटना के समय मंदिर के पास अपनी बाइक पर खड़े थे। घटना की जानकारी देते हुए गोविंदपुर थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि घायल के अनुसार वह बाइक पर खड़ा था, तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उसने महसूस किया कि उसके पैर में गोली लगी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किसने और किन परिस्थितियों में चलाई। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
